मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता सरकारी राशि गबन के मामले में कुढ़नी के तत्कालीन पंचायत सचिव अवधेश कुमार सिंह पर विभागीय कार्यवाही चलेगी। अपर समाहर्ता, विभागीय जांच ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) से रिपोर्ट मांगी है। बताया कि आरोपित पंस की पत्नी ने विभागीय कार्यवाही का संचालन तत्काल स्थगित रखने का अनुरोध किया गया था। इसके आलोक में वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि विभागीय कार्यवाही का शीघ्र निष्पादन किया जा सके। विदित हो कि वर्ष 2022 में कुढ़नी थाने में बीडीओ ने पंचायत सचिव के विरुद्ध 13 लाख 25 हजार सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी कराई थी। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। कुढ़नी के बाद औराई और बंदरा प्रखंड में भी उन्होंने कार्य किया था। उन प्रखंडों से भी रिपोर्ट ली जा रही है, ताकि ...