आरा, मार्च 8 -- आरा। सीआरसी अनुदान की राशि खर्च नहीं करने पर जिले के सभी सीआरसी व यूसीआरसी के संचालक व समन्वयक से डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व एसएसए ने शोकॉज किया है। वर्ष 2024-25 की सीआरसी अनुदान की राशि का ड्राइंग लिमिट जिला कार्यालय की ओर से सभी सीआरसी व यूसीआरसी को आवंटित किया गया था। ड्राइंग लिमिट के विरुद्ध 28 फरवरी तक 60 फीसदी राशि ही खर्च की गई है। डीपीओ ने इसे खेद का विषय बताया है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय की ओर से बीते 15 दिसंबर तक ही राशि को शत-प्रतिशत खर्च करने का आदेश दिया गया था। डीपीओ ने सभी सीआरसी व यूसीआरसी के संचालक व समन्वयक को राशि खर्च करने का निर्देश दिया है। साथ ही दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। डीपीओ ने सभी सीआरसी व यूसीआरसी के संचालक व समन्वयक से पूछा है कि निर्धा...