गढ़वा, अगस्त 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2023-24 से शुरू किए गए अबुआ आवास के कार्य में अब राशि अभाव का दंश लाभुकों को झेलना पड़ रहा है। आवंटन उपलब्ध नहीं रहने के कारण अबुआ आवास योजना की स्थिति धीमी हो गई है। लाभुक अबुआ आवास का काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 और 24-25 में अब तक भौतिक रूप से पांच हजार अबुआ आवास पूर्ण हो चुके हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 10003 अबुआ आवास स्वीकृत किए गए थे। उसमें से भौतिक रूप से 3929 आवास पूरा हो चुके हैं। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल स्वीकृत आवास की संख्या 33 हजार 186 है। उसमें भौतिक रूप से 882 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत हुए कुल 10003 आवास में से 9395 आवास का ...