भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति पर है। लेकिन शहर के विकास से जुड़ी करीब आधा दर्जन योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। इन योजनाओं का ब्योरा पथ निर्माण विभाग ने वर्ष 2024 के अप्रैल में ही विभाग को दिया था। योजनाओं को लेकर एक-दो बार विभाग ने क्वेरी भी किया था। कार्यपालक अभियंता ने मांगी गई सूचना उपलब्ध भी करा दी थी, लेकिन राशि अब तक जारी नहीं हुई है। प्रमुख योजना में उल्टा पुल से अलीगंज तक वर्तमान सड़क को फोरलेन करने के साथ-साथ मरम्मत के लिए राशि की मांग तीन वित्तीय वर्ष से लगातार की जाती रही है। भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली पथ तक की वर्तमान सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी राशि नहीं मिली है। जगदीशपुर-सन्हौला पथ को विकसित करने के लिए भी राशि मांगी गई थी। गोराडीह से सिकंदरपुर (गुड़हट्टा चौक) तक वैकल्प...