चतरा, दिसम्बर 11 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड में लाभुकों के आवंटित आवास में आधा से अधिक आधा-अधूरा पडा हुआ है। कोई भी अधिकारी एवं पंचायत के मुखिया इस अधूरे आवास निर्माण कार्य को पूरा करने के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। मालूम हो कि प्रखंड में कई वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना फिर अबुआ आवास योजना का निर्माण कार्य चल रहा है परंतु 70 प्रतिशत ऐसे आवास है, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। लाभुकों के द्वारा या तो पिलींथ तक करके छोड़ दिया गया है, या तो कहीं डोर लेवल तो कहीं छत ढलाई तक हुई है। लाभुकों का कहना है कि प्रखंड द्वारा आवास की पूरी राशि नहीं मिलने के कारण आवास अर्धनिर्मित पड़ा हुआ है। लाभुकों ने बताया कि बालू सिमेंट और छड़ का दाम भी बढ़ गया है इसी कारण से हमलोग अपने आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। मामला जो भी हो पर...