नवादा, नवम्बर 27 -- हिसुआ। उदय कुमार सिन्हा इनदिनों जाम की भीषण समस्या से जूझ रहे हिसुआ शहर में बड़की पुल स्थित गौखाना नाला पर साइडवॉल के साथ महादेव मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य राशि के अभाव में अटक जाने से आमजनों में निराशा है। जाम से मुक्ति की दिशा में यह सड़क किसी वरदान से कम नहीं साबित होगी, लेकिन बात आगे बढ़ ही नहीं पा रही है। वर्ष 2020 में ही तत्कालीन हिसुआ नगर परिषद की बैठक में पास किये गए इस प्रस्ताव पर कार्य कर इसका निदान पाया जा सकता है, लेकिन राशि के साथ ही इच्छाशक्ति का भी अभाव दिख रहा है। जिस स्थल पर यह निर्माण कार्य होना है, उसके लिए न तो कहीं जमीन अधिग्रहण की समस्या होगी और न ही किसी अन्य प्रकार की बाधा उत्पन्न होगी। साथ ही, शहर से एक बड़े अतिक्रमण का भी सफाया हो जायेगा। इस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए बस जरूरत है। नगर परिषद...