हजारीबाग, जुलाई 17 -- बरही प्रतिनिधि। 20 हजार रुपये और बाइक के लिए एक वर्ष पूर्व ब्याही पुत्री को जान से मारकर शव को डोभा फेंक देने का आरोप लगाते हुए एक मां ने बरही थाना में आवेदन दिया है। नीमाडीह,नवलसाही जिला कोडरमा की रहने वाली गीता देवी पति जगदीश ठाकुर ने बरही के पडिरमा स्थित ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। बुधवार की दोपहर पडिरमा गांव के डोभा में विवाहिता सपना कुमारी उम्र 20 वर्ष का शव मिला था। गुरुवार को गीता देवी ने बरही थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री के पति पंकज शर्मा, भैंसुर संतोष ठाकुर, ननद सविता देवी, ससुर रामदेव ठाकुर, सांस जगेश्वरी देवी और गोतनी ममता देवी 20 हजार रुपये और अपाचे बाइक के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उसकी पुत्री को काली, बदसुरत और बदचलन...