अररिया, फरवरी 19 -- सिकटी । एक संवाददातासिकटी प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले 50 लाभुकों पर नीलाम पत्र दायर कर राशि वसूली की प्रक्रिया चल रही है। यह जानकारी बीडीओ परवेज आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 में पीएम आवास योजना का लाभ लेकर अभी तक 39 लाभुकों ने घर नहीं बनाया है। वहीं 2021-22में 11 लाभुकों ने राशि लेकर घर नहीं बनाया है। इन लाभुको पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक दहगामा पंचायत के नौ लाभुकों पर निलाम पत्र दायर कर दिया गया है। प्रखंड कार्यालय से मिली आंकड़े के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक 5809 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन हुआ। इनमें से 5707 लाभुकों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत प्रथम किश्त की राशि दी गयी। वहीं वित्तीय वर्...