चतरा, जुलाई 16 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। सिंघानी पंचायत की मुखिया राधिका देवी ने बताया की राशि आवंटन के अभाव में पंचायत के कई विकास योजनाओं पर व्यापक असर पड़ रहा है। कहा कि मनरेगा योजना सहित 15 वीं वित्त योजना में मटेरियल मद में राशि का अभाव चल रहा है, जिससे विकास योजना का कार्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि लाभुकों ने उधारी या फिर कर्ज लेकर अधिकांश योजना को पूरा जरूर कर दिए हैं ,लेकिन मटेरियल मद की राशि आवंटन के प्रतीक्षा में लाभुक कई माह से टकटकी लगाए हुए हैं। मटेरियल मद की राशि का आवंटन नहीं है। राधिका देवी ने आगे कही कि पैसे के अभाव में कुछ योजना का कार्य भी अधर में लटका हुआ है, जिससे पंचायत में विकास योजना की रफ्तार थम गई है। ऐसे में अब लाभुक इसकी शिकायत किससे करें यह उन्हें बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...