भभुआ, मई 8 -- मातर, पहाड़ियां, डिहांकला, खोराडीह, गांगोडीह सहित कई गांवों के किसानों को खरीफ फसल की सिंचाई करने में हो सकती है परेशानी गाद, झाड़ी, जलकुंभी के कारण धीमा हो जाता है नहर से पानी का बहाव चौड़ाई व गहराई कम होते जाने से अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता पानी 36 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है सोन नहर से जिले में 03 पंचायतों के बधार में बमुश्किल पहुंच पाता है पानी नहर व वितरणियों की लंबाई एवं सिंचाई क्षमता वितरणी/नहर लंबाई सिंचाई हेक्टेयर में कसेर वितरणी 24.00 किमी. 2933 सुअरा बायीं नहर 16.40 किमी. 2317 सुअरा दायीं नहर 14.60 किमी. 2083 (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र से गुजरी सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर की सफाई कराने के लिए विभाग ने राशि का आवंटन नहीं किया है। जबकि कैमूर से प्राक्कलन तैयार कर राज्य मुख्य...