गिरडीह, जुलाई 15 -- बेंगाबाद। मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने कहा कि राशि आवंटन के अभाव में विकास योजनाओं पर व्यापक असर पड़ रहा है। कहा कि मनरेगा योजना सहित 15वीं वित्त योजना में मेटेरियल मद में राशि का अभाव चल रहा है। जिससे विकास योजना का कार्य अधर में लटका हुआ है। कहा कि लाभुकों ने उधारी या फिर कर्ज लेकर अधिकांश योजना को पूरा जरूर कर दिया है, लेकिन मेटेरियल मद की राशि आवंटन के प्रत्याशा में महीनों से टकटकी लगाये हुए है। मेटेरियल मद राशि का आवंटन नहीं है। स्थानीय मुखिया को इस बात की परेशानी झेलना पड़ रही है। कहा कि पैसे के अभाव मे कुछ य़ोजना का कार्य भी अधर में लटका हुआ है। जिससे पंचायत में विकास योजना की रफ्फतार थम गई है। पेंशन की राशि के लिए मोहताज है लाभुक मुखिया ने कहा कि पंचायत में विकस योजना के साथ साथ पेंशन की राशि के ...