रुद्रप्रयाग, जून 14 -- राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 16 जून को निदेशालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को जनपद कार्यकारिणी के जनपदीय अध्यक्ष आलोक रौथाण की अध्यक्षता में एक गूगल मीट आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने एक स्वर में पदोन्नति की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय का स्वागत किया। गूगल बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा विभाग ही एक ऐसा विभाग जिसमें वर्षों से पदोन्नति न होने का दंश शिक्षक झेल रहे है। प्रदेश में शिक्षकों में कुंठा का माहौल बना हुआ है। जिसका उदाहरण बीते दिनों में चमोली में देखने को मिला है। बैठक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए एक ठोस रणनीति बनायी गई, जिसमें जनपद तीनों ब्लाकों के ...