टिहरी, सितम्बर 24 -- राजकीय शिक्षक संघ ने जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) शिव प्रसाद सेमवाल के त्यागपत्र को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह शासन व शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल है। राशिसं के जिलाध्यक्ष दिलबर सिंह रावत, मंत्री बुद्धि प्रसाद भट्ट, उपाध्यक्ष हितेंद्र सिंह पंवार रानी पयाल, जितेंद्र बिष्ट आदि ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि सेमवाल एक कुशल प्रशासक, शिक्षाविद् व प्रतिभाशाली शख्सियत हैं। सिस्टम की खामियों के चलते उन्हें त्यागपत्र देने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जो चिंतनीय है। सेमवाल एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, नवाचारी व शिक्षकों व कर्मियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले अधिकारी हैं। कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग ने अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। बोर्ड परीक्षा सहित खेलों व अन्य गतिविधियों में शिक्षा विभ...