हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। सहकारिता मेले के शुभारंभ पर हल्द्वानी पहुंचे काबीना मंत्री धन सिंह रावत से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी मिले और उनका सम्मान किया। इस दौरान कार्यकारिणी ने उन्हें तमाम मांगों का एक पत्र सौंपा। पत्र में सभी स्तरों पर शीघ्र पदोन्नति करने, स्थानांतरण प्रकिया प्रारंभ करने, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, कला, संगीत में पद सृजित करने, अटल विद्यालयों के शिक्षकों को वार्षिक स्थानांतरण प्रकिया में शामिल करने, यात्रावकाश बहाल करने जैसी मांगें उठाईं। ज्ञापन देने वालों में राशिसं नैनीताल अध्यक्ष गिरीश चंद जोशी, संरक्षक डॉ.धर्मेन्द्र पनेरू, उपाध्यक्ष मदन गोस्वामी, संयुक्त मंत्री कुसुम पांडेय, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, वरिष्ठ सलाहकार डॉ.तिलक जोशी, विपिन पलड़िया और मीडिया प्रभारी वसी अहमद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...