चम्पावत, मई 5 -- चम्पावत। राजकीय शिक्षक संगठन की जिला कार्यकारिणी के चुनाव 23 और 24 मई को होंगे। इससे पूर्व ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। चम्पावत में संगठन जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला मंत्री इंदुवर जोशी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के चुनाव 23 और 24 मई को होंगे। बताया कि इससे पूर्व 13 मई को पाटी ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित होगी। जबकि 14 मई को चम्पावत, 15 मई को लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक के चुनाव होंगे। बैठक में विनोद गहतोड़ी, मुकेश वर्मा, नवीन बिष्ट, रितेश वर्मा, प्रकाश उपाध्याय, दीपक अधिकारी, गोविंद सिंह मेहता, खुशाल सिंह रावत, गिरीश भट्ट, प्रकाश बोहरा, अनिल कुमार, भूपेश जोशी, नरेंद्र नाथ, गिरीश गहतोड़ी आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...