काशीपुर, अगस्त 17 -- काशीपुर, संवाददाता। रविवार को पंजाबी सभा रोड स्थित एक रिसार्ट में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी की बैठक में राशिद अहमद को जिला उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता सपा के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने की। बैठक में छाबड़ा ने राशिद अहमद को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर मनोयन पत्र सौंपा। बैठक में छाबड़ा ने कहा की उत्तराखंड में भाजपा राज से उत्तराखंड की जनता नाराज हो चुकी है। सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष जया ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल पा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...