नई दिल्ली, अगस्त 30 -- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच इस समय ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान सलमान आगा के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान के सामने 183 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 143 के स्कोर पर ही सिमट गई। अफगानी कप्तान राशिद खान ने 243.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 16 गेंदों पर 39 रनों की धुआंधार पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हारिस रऊफ ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। यह भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराया, मदुशंका ने ली हैट्रिक टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत शानदार रही। पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 5...