नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में टीम ने 94 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह अफगानिस्तान की एशिया कप में सबसे बड़ी और टूर्नामेंट की रनों के मामले में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अजमतुल्लाह उमरजई के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 94 ही रन बना सकी। राशिद खान ने जीत का क्रेडिट उमजई को दिया और मैच के बाद बताया कि क्यों मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज को उन्होंने प्लेइंग XI से बाहर रखा। यह भी पढ़ें- भारत आज करेगा एशिया कप में अपने अभियान का आगाज, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच राशिद खान ने मैच के बा...