नई दिल्ली, मई 25 -- अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान की इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में बुरी हालत हो गई है। पूरे सीजन राशिद खान बल्लेबाजों की रिमांड पर रहे हैं। राशिद खान आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले स्पिनर बन गए हैं। इसके अलावा वे आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर भी पहुंच गए हैं। राशिद खान ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स की ओर से आखिरी लीग मैच तक 31 छक्के खाए हैं। मोहम्मद सिराज भी इस लिस्ट में उनके साथ शीर्ष पर हैं। वे भी 31 छक्के एक सीजन में खा चुके हैं। 2022 का वो सीजन था। राशिद खान से ज्यादा छक्के स्पिनर के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी ने एक सीजन में नहीं खाए हैं। लिस्ट में दूसरे स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं। उन्होंने 2022 म...