नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली कार धमाके के बाद आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के सहयोगी आमिर राशिद अली को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। राशिद अली को 10 की एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच राशिद को लेकर कई और खुलासे भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि राशिद ने ना सिर्फ धमाके वाली कार दिलाने में उमर की मदद की थी बल्कि धमाके लिए इस्तेमाल किए गए बम को बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। एनआईए ने राशिद अली की 10 दिनों की हिरासत की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने उसे 10 दिनों की एनआईए की कस्टडी में भेज दिया। इस दौरान एनआईए ने कोर्ट को बताया कि अमीर राशिद अली ने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के लिए एक सुरक्षित ठिकाने ('सेफ हाउस') का इंतज़ाम किया था। उसने लाल किले के पास हुए धमाके में इस्तेमाल किए गए IED यानी देसी बम को बनाने में हमलावर की मदद की थी। N...