नई दिल्ली, जुलाई 30 -- रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा, अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से ही लोगों की फेवरिट बन गई हैं। उनकी एक्टिंग और डांस स्किल के तो सब फैन बन ही गए हैं, साथ ही उनकी फैशन सेंस ने भी सबका ध्यान खींचा है। खासतौर से यंग गर्ल्स के बीच राशा के फैशन स्टाइल काफी पॉपुलर हैं। वेस्टर्न से ले कर इंडियन तक, राशा का हर लुक काफी स्टाइलिश और यूनिक होता है। आज हम आपको राशा के कुछ फैंसी सूटों का कलेक्शन दिखा रहे हैं, जो आने वाले फेस्टिव सीजन में आप ट्राई कर सकती हैं। खासतौर से रक्षाबंधन के लिए अगर अभी तक आपने आउटफिट डिसाइड नहीं किया है, तो राशा से सूट सेट आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं।हेवी शरारा सूट रक्षाबंधन जैसे फेस्टिवल्स पर थोड़ा हेवी लुक ही अच्छा लगता है। ऐसे में आप राशा जैसा शरारा सूट वियर कर सकती हैं। राशा का सूट सॉफ्ट पिंक रंग का है ...