सीवान, मई 16 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड स्थित सद्भावना मण्डप में गुरुवार को नवगठित प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में प्रखण्ड स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ राहुल कुमार की उपस्थिति में बैठक के अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा ने कार्यवाही शुरू की। इस दौरान सदस्य विश्वकर्मा कुशवाहा ने राशन उठाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हुए कहा कि कई सरकारी कर्मियों द्वारा अनाज उठाया जा रहा है। साथ ही, आधार कार्ड बनाने में संवेदक द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। वहीं पंकज सिंह ने कहा कृषि विभाग में मनमानी एवं मनरेगा में पौधरोपण में लाभार्थियों के नाम की सूची की मांग की। साथ ही, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जल्दी - जल्दी बनाने की अपील की गई। मिथिलेश यादव ने दाखिल ख़ार...