गुमला, मई 15 -- भरनो, प्रतिनिधि । भरनो प्रखंड के वनटोली गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष बुधवार को राशन वितरण व्यवस्था में बदलाव के विरोध में अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ से मिलने की मांग की। सीओ के मीटिंग में रहने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को 171 उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि वनटोली में 16 वर्षों से क्रांति महिला समूह द्वारा ईमानदारी से राशन का वितरण किया जा रहा था, परंतु गांव के ही कुछ लोगों की शिकायत पर डीएसओ ने इस समूह को निलंबित कर दिया और अमलिया गांव के सरस्वती महिला समूह को जिम्मेदारी दे दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि आमलिया गांव की दूरी सात किमी है और उक्त समूह का संचालन महिलाएं नहीं,पुरुष करते हैं। जिससे महिलाओं को राशन लेने में भारी कठिनाई हो रही है।ग्रामीणों ने चे...