फरीदाबाद, मार्च 6 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ उपमंडल के सरकारी राशन वितरण में सुधार लाने के लिए विभाग के अधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। अधिकारियों ने डिपो होल्डरों की एक बैठक कर उन्हें व्यवस्था को अच्छा बनाने के लिए खास हिदायत दी है। हालांकि इस दौरान डिपो होल्डर ने अपनी शिकायत रखी कि उन्होंने राशन कम दिया जाता हैं। इस कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि शिकायत के बाद अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी। बल्लभगढ़ के खाद्ध एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार शाम क्षेत्र के सभी डिपो होल्डर को अपने कार्यालय में बुलाया। जिसमें उन्हें कुछ खास हिदायत दी गई। जिसमें अब राशन की दुकान चलाने वाले दुकान के बाहर बोर्ड लगाएंगे। जिस पर राशन की दुकान खुलने का समय और बंद करने का समय निर्धारित होगा। इसके अलावा बोर्ड पर स्टॉक, ...