गढ़वा, मई 17 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में पीडीएस की समीक्षा बैठक हुई। बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जून महीना में कार्डधारकों को तीन महीने जून, जुलाई व अगस्त का राशन एक साथ मिलेगा। कोई भी डीलर उक्त राशन वितरण करने में कोई कोताही नही करेंगे। लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर सीधी व सख्त करवाई की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि 1 से 15 जून तक दो महीना जून व जुलाई के अलावा 16 से 30 जून तक एक महीना अगस्त माह का राशन सभी कार्डधारकों के बीच वितरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी डीलरों को सख्त रूप से निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण के उक्त आदेश को सूचना पट्ट में सार्वजनिक रूप से लगाएंगे ताकि लाभुकों को जानकारी हो। दुकान का निरीक्षण के क्रम में यह जानकारी न...