बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। अंबियापुर ब्लॉक के ग्राम सतेती में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्यापक भ्रष्टाचार का मामला गरमाया हुआ है। पूर्व कोटेदार उमेश शर्मा और उनके पुत्र का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे प्रति कार्ड पांच किलो राशन कम देने और विभागीय अधिकारियों को रिश्वत पहुंचाने की बात स्वीकार कर रहे हैं। शिकायतकर्ता अजीत सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में आरोप लगाया है कि कोटेदार की पत्नी के ग्राम प्रधान होने के कारण ग्रामीणों में डर था, जिससे यह खेल वर्षों तक चलता रहा। मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। हालांकि, विभाग ने कोटेदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई अपर्याप्त है। मांग की जा रही है कि सरकारी राशन के गबन और फर्जी शपथपत्र देने के आरोप में दोषियों पर मुकदम...