सहारनपुर, मई 28 -- तहसील क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर के ग्रामीणों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक पर राशन वितरण में गड़बड़ी करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपभोक्ताओं डिपो संचालक पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। मंगलवार को ग्राम प्रधान जानू कुमार के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने डिपो संचालक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम युवराज सिंह को दिया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर और मायापुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान एक व्यक्ति द्वारा ही संचालित की जाती है। आरोप है कि पिछले कई महीनों से राशन वितरण नहीं किया गया। इतना ही नहीं जब राशन वितरण होता है तब माप तौल में गड़बड़ी की जाती है और सर...