बाराबंकी, फरवरी 15 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि राशन वितरण में घटतौली की शिकायत बिल्कुल भी न मिले अन्यथा कोटेदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि प्रतिमाह राशन का उठान समय से किया जाए और तकनीकी कारणों से जिन लोगों के अंगूठे नहीं लग पा रहे हंै उनको भी ओटीपी के माध्यम से राशन का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। जिले में बनने वाले अन्नपूर्णा स्टोरों की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। साथ ही जिन दुकानों का आवंटन किया जाना है उनके आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये और जरूरतमंद व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाये जाए। इस अवसर पर सीड...