जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जिला पार्षद प्रभावती दत्ता के नेतृत्व में पलासबनी पंचायत के बेताकोचा गांव के ग्रामीण मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिले और राशन डीलर रमेश चंद्र सिंह के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि डीलर समय पर राशन नहीं देता और कार्डधारियों से अभद्र व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि जब कोई राशन लेने जाता है तो बहाना बनाकर वापस भेज दिया जाता है। जिन्हें राशन मिलता है, उनके वजन में हेराफेरी की जाती है। डीलर महीने में केवल 7 दिन दुकान खोलते हैं और वह भी सिर्फ 2-3 घंटे के लिए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कमजोर कार्डधारियों को डीलर गाली-गलौज और मारपीट करता है। यदि कोई वरीय अधिकारी से शिकायत करने की कोशिश करता है, तो डीलर उनके राशन कार्ड को रद्द करने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने डीलर का लाइसेंस रद्द कर...