औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- सदर प्रखंड के कुरम्हा पंचायत के तेंदुआ गांव में राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि जन वितरण दुकानदार धर्मेंद्र कुमार सिंह लाभुकों को निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दे रहे हैं। शिकायत करने पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार और धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर इस संदर्भ में आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया है कि कुछ महीनों में फर्जी तरीके से लाभुकों के अंगूठे लगाकर यह दिखाया जाता है कि राशन दिया गया है, जबकि वास्तव में उन्हें राशन प्राप्त नहीं होता। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने दुकानदार की इस अनियमितता की शिकायत की जाती है तो उन्हें धमकी दी जाती है। आवेदन पर सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं। इसमे...