पाकुड़, अप्रैल 21 -- प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने प्रखंड के सभागार कक्ष में सोमवार को सभी डीलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। इस दौरान सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ राशन वितरण की बारीकी से समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए एमओ ने कहा कि कार्डधारियों का आगामी 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करने का अंतिम तिथि निर्धारित है। जिसे हर हाल में 25 अप्रैल तक पूर्ण करना है। जिन डीलरों द्वारा अपने कार्डधारियों का ई-केवाईसी नहीं कराया गया है। वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराएं। बीते फरवरी एवं मार्च माह में राशन वितरण में कमी होने पर 20 डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा। कहा कि 30 अप्रैल तक लाभुकों के बीच चना का वितरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावे लगातार 3-4 माह तक राशन का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे...