नवादा, जुलाई 20 -- सिरदला, एक संवाददाता सिरदला के नीचे बाजार स्थित जनवितरण प्रणाली के विक्रेता परमानंद किशोर की दुकान पर शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे हंगामा हो गया। कुछ लाभुकों ने डीलर पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि सही तरीके से राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। हंगामा के चलते राशन वितरण बाधित हो गया और उसे बंद कर दिया गया। हालांकि कुछ लाभुकों का कहना था कि साजिश के तहत हंगामा कराया गया है। इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कुछ लाभुकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद डीलर के सहायक ने दुकान बंद कर दी। जिसके चलते राशन लेने पहुंचे अन्य लाभुकों को परेशानी हुई। डीलर के सहायक ने बताया कि कुछ विपक्...