सिद्धार्थ, मई 23 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अन्दुआ शनिचरा की कमल आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की संचालिका व उचित दर विक्रेता कंचन देवी के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्ति निरीक्षक दीपचंद्र ने डुमरियागंज थाने में कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अन्दुआ शनिचरा के कार्ड धारकों ने एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित को शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र भेजकर कोटेदार पर अंगूठा लगवाकर राशन वितरण न करने और मानक से कम राशन देने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक दीपचंद्र ने जांच की। पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच में पाया गया कि अधिकांश कार्डधारकों से दिसम्बर 2024 व अप्रैल 2025 में ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न नहीं दिया गया है। अनियमितताओं के लगे आर...