महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लॉक के ग्राम सेमरहना के ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया। इसके विरोध में तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम शैलेंद्र गौतम को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की है। गांव के व्यास प्रसाद, संदेश विश्वकर्मा और ईश्वर आदि लोगों का कहना है कि इनके गांव का कोटेदार अक्सर राशन देने में आनाकानी करता है। पिछले महीने कोटेदार ने कार्डधारकों से फिंगर लगवा लिया और राशन वितरण नहीं किया। ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो बताया कि इस महीने राशन नहीं मिलेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन गबन करने की नियत से कोटेदार अंतिम दिन मशीन खोलता है और आधे अधूरे लोगों का फिंगर लगवाता है। कोई इसका विरोध करता है तो वह बदसलूकी करता है। ग्रामीणों ने इसकी जांच कर कोटेदार के खिला...