हाजीपुर, सितम्बर 21 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अगस्त महीने का अनाज लाभुकों के बीच वितरण नहीं करने के खिलाफ वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के बैनर तले शनिवार को प्रखंड प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। परिषद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवानपुर को मांग पत्र सौंपा गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से कहा कि प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदार द्वारा लाभुकों को अगस्त महीने का राशन नहीं दिया गया। जिसके कारण लाभुकों में काफी आक्रोश है। और यह भी कहना है कि विक्रेता द्वारा लाभुकों को राशन वितरण किया जाता है,तो राशन कम दिया जाता है। जिसके कारण उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। जिला प्रशासन एवं प्रखंड आपूर्ति अधिकारी से कहना है कि एक सप्ताह के अं...