गोरखपुर, जून 28 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत में शुक्रवार को राशन वितरण के दौरान दो समुदाय के लोगों में जमकर मारपीट हुई। विवाद राशन कार्ड की सूची से नाम कटने पर कोटेदार और कार्ड धारक के बीच हुआ। मारपीट में दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामलें की जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के भीटी रावत निवासी कमलेश के नाम से सरकारी राशन की दुकान है। शुक्रवार को राशन का वितरण हो रहा था। इसी दौरान गांव का आमीन दुकान पर राशन लेने गया था। जिसमें परिवार के दो सदस्यों का नाम सूची से तकनीकी कारणों से कट गया था। इसी बात को लेकर कोटेदार और ग्राहक में कहासुनी होते हुए विवाद मारपीट में बदल गया। जिसमें दोनो पक्ष के छह लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों उपचार के लिए सीए...