बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। मुजरिया क्षेत्र के गांव कोल्हाई में जाहरवीर स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राशन कोटे पर वितरण के दौरान संचालिका संतोष कुमारी के साथ गाली-गलौच और अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। कोटा संचालिका के पति नेत्रपाल ने मुजरिया थाना प्रभारी को शिकायती पत्र में बताया कि राशन वितरण के समय गांव के ही राय सिंह ने कम तौल का आरोप लगाते हुए संचालिका से अभद्र व्यवहार किया और गालियां दीं। आरोप है कि इसी दौरान सतेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी। संतोष कुमारी ने कहा कि राय सिंह ने एक दिन पहले अपना राशन ले लिया था, बावजूद इसके दूसरे दिन आकर विवाद किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सतेंद्र सिंह द्वारा पूर्व से ही उनके परिवार के खिलाफ झूठी शिकायतें कर मानसिक और सामा...