फतेहपुर, मई 29 -- फतेहपुर। शासन द्वारा प्रतिमाह मिलने वाले निशुल्क राशन वितरण आज से दस जून तक वितरित किया जाएगा। वंचित पात्र दस जून को ओटीपी व चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से भी राशन पा सकेंगे। वहीं वन नेशन व राशनकार्ड के तहत गैरप्रांत के पात्र भी किसी भी कोटेदार से राशन प्राप्त कर सकते है। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने बताया कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभाार्थियों को जनवरी से निशुल्क राशन वितरित कराया जा रहा है। इसी क्रम में जून माह का वितरण 30 मई से 10 जून तक किया जाना है। कार्डधारक समय रहते अपना राशन प्राप्त कर ले। इस दौरान किसी भी पात्र का मशीन में अंगूठा नहीं प्रमाणित हो जाता है तो 10 जून को ओटीपी के माध्यम से किसी भी कोटेदार से अपना राशन ले सकते है। वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत गैरप्रांत, गैरजनपद के पात्र को भी निशुल्क ...