रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में राशन वितरण की अव्यवस्था पर विधायक शिव अरोरा ने सख्त नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबी कतारें देखकर दुकान स्वामी को फटकार लगाई और आमजन की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। रविवार को विधायक शिव अरोरा ने रविवार को ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सस्ता गल्ला दुकान का निरीक्षण किया, जहां पांच हजार से अधिक राशन कार्डधारकों को एक ही डिपो से राशन वितरण किया जा रहा है। स्थिती यह हो गई है कि लोगों को तीन-तीन दिन तक लाइन में लगने के बाद ही राशन मिल पा रहा था। महिलाओं और बुजुर्गों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने दुकान स्वामी को वितरण प्रणाली सुधारने और अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने रुद्रपुर एसडीएम से फोन पर बात कर कहा कि घनी आबादी वाल...