रांची, फरवरी 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। मंईयां सम्मान योजना शुरू होने के बाद से राशन कार्ड बनाने वालों की भीड़ जिला आपूर्ति कार्यालय में लग रही है। आवेदनों की भरमार है। ऐसे लोगों ने भी राशन कार्ड बना लिए हैं, जो राशन कार्ड के लिए आहर्ता नहीं रखते हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से धावा दल का गठन किया जा रहा है। यह धावा दल वैसे लोगों के यहां छापेमारी करेगा, जो कार्ड रखने के लिए आयोग्य हैं और संपन्न परिवार से हैं। ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर जब से कार्ड बनाया गया है, तब से अनाज उठाने के एवज में राशि की वसूली वर्तमान बाजार दर पर की जाएगी। अनाज की कीमत के साथ चुकाना होगा 12 प्रतिशत ब्याज जिला आपूर्ति कार्यालय के अनुसार, आयोग्य लाभुकों के पकड़े जाने पर जितना चावल और गेहूं या अन्य खाद्य पदार्थ का उ...