लखीसराय, जून 29 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनामा गांव से एक दुखद घटना सामने आयी है। जहां राशन लेने पहुंचे एक वृद्ध की अचानक मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान महादेवा गांव निवासी स्व. राम मंडल के 70 वर्षीय पुत्र उमा मंडल के रूप में हुई है। घटना शनिवार सुबह की है। उमा मंडल जन वितरण की दुकान पर राशन लेने पहुंचा था जहां वह लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। साथ आये ग्रामीणों ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया, जहां जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...