चतरा, जून 29 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुदरी बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकानदार शिवानी गुप्ता व उनके बेटों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। यह आरोप कार्डधारी बिंड मुहल्ला निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र राम की 65 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी ने लगाया है। डीलर के विरूद्ध थाना को दिए आवेदन में महिला ने लिखा है कि वह राशन लेने के लिए अपने डिलर शिवानी गुप्ता के दुकान में गई हुई थी। दुकान में तीन महीने का अनाज मिल रहा है। डिलर के द्वारा दो महीने का ही अनाज दिया गया। जब वह एक महीने का और अनाज की मांग किया तो डीलर के दो बेटों ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दिया। इस दौरान एक लड़के ने उसपर डंडे चला दिया। जिससे उसके हाथ पर चोट लगा है। महिला ने न्याय की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि डीलर के विरूद्ध आवेदन आया ह...