रामपुर, दिसम्बर 10 -- घर का राशन लेकर लौट रहे युवक को रास्ते में गन्ना ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर रोते -बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव के पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसा शाहबाद -चंदौसी मार्ग पर हुआ। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव करैथी निवासी मलखान (37) नगर में घर का सामान लेने आया था। रात करीब आठ बजे वह सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में भुड़ासी गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मलखान की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की सीएचसी पहुंचाया। साथ ही पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...