हाजीपुर, मार्च 5 -- भगवानपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थानान्तर्गत सुभई चौक के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार की पिकअप वैन ने एक महिला को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मृतका आसमा परवीन सराय थाना क्षेत्र के ही महम्दपुर बुजुर्ग (नाजिम फिल्ड ) निवासी अब्दुल कादिर की पत्नी थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतका राशन लेकर घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान मुजफ्फरपुर से हाजीपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। ठोकर लगते ही अफरा तफरी मच गई। और घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे कुछ देर के लिए यातायात बंद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जन प्रतिनिधि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी मनोज कुमार आदि ने पुलिस को घ...