लोहरदगा, मई 15 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुडू प्रखंड मुख्यालय के सभागार परिसर में गुरुवार को कुडू के सीओ सह बीडीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मियों और जन वितरण के डीलरो की बैठक संपन्न हुई। जिसमें माह जून, जुलाई और अगस्त 2025 का खाद्यान्न वितरण संबंधी चर्चा हुई। सीओ मधुश्री मिश्रा ने राशन डीलरो को लाभुकों का ईकेवाईसी शत प्रतिशत कर एक साथ माह जून, जुलाई, अगस्त का राशन एक साथ वितरण करने का निर्देश दिया। अयोग्य लाभुकों या जिनका मृत्यु हो गई है, लेकिन उनके नाम से राशन कार्ड अब तक है, वैसे लाभुको का नाम संबंधित पंचायत के मुखिया के साथ मिलकर जांच कर मुखिया की सहमति से हटाने की बात कही। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रखंड प्रमुख मुनि देवी, प्रखंड अपूर्ति अधिकारी महेश चौहान, मुखिया सुषमा देवी, ललित...