रांची, नवम्बर 10 -- तमाड़, प्रतिनिधि। रांची-टाटा मार्ग पर सलगाडीह मोड़ के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से 65 वर्षीय रूपो देवी की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की है। मृतका सलगाडीह जोजोडीह की निवासी थीं और राशन लाने के लिए घर से सड़क पार कर रही थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर एनएचएआई के वाहन से वृद्धा को तमाड़ अस्पताल लाया जा रहा था, परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर की पहचान कर ली गई है। चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...