महाराजगंज, जुलाई 15 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिठौरा क्षेत्र के नाथनगर में कोटेदार पर संगीन आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विगत दिनों मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया था। यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि गांव में राशन बेचने की कोशिश का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने एक बाइक पर लदे राशन को पकड़कर हंगामा किया। कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को सूचना दी। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक की बाइक को लोग घेरे हुए हैं। बाइक पर बोरियां लदी हैं। ग्रामीण मीरा, ईश्वर, अरुण, शोभा, शांति, श्रीकांत, जंत्री प्रसाद, रीमा, आदि लोगों ने कोटेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि बाइक से राशन के कालाबाजारी की कोशिश की जा रह...