महाराजगंज, नवम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक में कोटेदार राशन में घटतौली व अभद्रता की शिकायत ग्रामीणों ने की। जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत के बाद पूर्ति विभाग हरकत में आया और सप्लाई इंस्पेक्टर बालेश्वर मणि त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में भारी अनियमितता की जा रही है। सुबह जाने पर शाम को और शाम को जाने पर अगले दिन बुलाया जाता है। इतना ही नहीं, कई बार राशन मिलने के बाद घर पर तौलने पर कम मिलता है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह समस्या पिछले कई महीनों से लगातार बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सप्लाई इंस्पेक्टर ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बयान दर्ज किए और कोटेदार की वितरण व्यवस्था की गहन जांच की। सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा कि...