फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- नगला बीच। थाना रजावली के पहाड़पुर निवासी वृद्ध श्याम बाबू गुप्ता ने कोटेदार पर कम राशन देने, गाली-गलौज करने और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना रजावली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। श्याम बाबू ने बताया कि 15 नवंबर को वह राशन लेने गए थे। आरोप है कि कोटेदार ने इस बार भी कम राशन तोला। विरोध करने पर कोटेदार ने उनसे अभद्रता की और मारपीट करते हुए धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि 17 नवंबर की दोपहर में राशन लेने पहुंचा तो कोटेदार अपने परिवार के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी। पीड़ित श्याम बाबू ने कोटेदार के खिलाफ मारपीट, धमकी और कम राशन देने की शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...