हजारीबाग, मार्च 10 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड के एदला गांव के डीलर सूदन मेहता पर लाभुकों ने राशन कटौती करने का आरोप लगाया है । लोगों का आरोप है कि हर एक कार्ड धारकों से 2 किलो राशन जबरन काटा जाता है । वहीं चना दाल देने के नाम पर कार्ड धारी से एक रुपया के जगह 10 रुपया लिए जाते हैं। इतना ही नहीं लाभुकों ने आरोप लगाया है कि डीलर सूदन मेहता अंगूठा लगाने के बाद कई महीने का राशन भी उनके द्वारा यह कहते हुए गबन कर लिया जाता है कि आपका अंगूठा इस बार नहीं लगा पाया । जिसके बाद कार्ड धारी वहां से वापस घर भेज दिया जाता है। आरोप में कहा गया है कि डीलर मनमानी ढंग से राशन का वितरण करते हैं । हालांकि कटकमसांडी प्रखंड प्रखंड में राशन कटौती करने का मामला आज कोई नया नहीं है , बल्कि यह एक परंपरा बनते जा रहा है । कई बार कार्ड धारी ने इस मामले को ...